योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इन जगहों पर आज से पूर्ण शराबबंदी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मथुरा जिले में शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। घोषित तीर्थस्थल बरसाना, गोवर्धन, गोकुल, बलदेव, नंदगांव और राधाकुंड में आज से पूर्ण शराबबंदी लागू हो जाएगी।
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को यूपी कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें योगी सरकार ने इन तीर्थस्थलों में शराबबंदी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस फैसले के बाद शराब की 26 दुकानों पर ताले लटक जाएंगे।
जिला आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया कि तीन महीने पुराना आदेश है। इन तीर्थस्थलों की शराब, बीयर और देशी शराब की 26 दुकानों को शिफ्ट करने का आदेश पहले ही हो गया था। यहां शराब की बिक्री पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी।
शराबबंदी के फैसले पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है। उनका कहना है कि इस फैसले से अपराध भी थमेगा। वहीं माना जा रहा है कि योगी सरकार के फैसले से करोड़ों रुपए का नुकसान होगा।