उत्तराखंड:लोक निर्माण विभाग के 23 अधिशासी और 39 कनिष्ठ अभियंताओं के तबादले
अपर मुख्य सचिव लोनिवि के स्तर से जारी तबादला आदेश के तहत विभागीय मुख्यालय में तैनात अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार को उत्तरकाशी भेजा गया है, उनकी जगह उत्तरकाशी से शिव कुमार राय को मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है।
अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह रावत को राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला से गैरसैंण भेजा गया है। गैरसैंण में तैनात ओपी सिंह उनकी जगह लेंगे। एडीबी मुख्यालय से प्रेम सिंह नंबियाल को मुख्य अभियंता कार्यालय टिहरी, मीना भट्ट को रामनगर से पिथौरागढ़ (पीएमजीएसवाई), जेके त्रिपाठी को एनएच श्रीनगर से रुद्रप्रयाग, निम्मी सिंह को कोटद्वार(पीएमजीएसवाई) से टिहरी(पीएमजीएसवाई), दीपक गुप्ता को एडीबी मुख्यालय से अस्कोट, महेंद्र कुमार को निर्माण खंड अस्कोट, निर्माण खंड रामनगर, अरुण कुमार एडीबी दुगड्डा से एनएच धुमाकोट, प्रवीण कुमार को एनएच रुद्रप्रयाग से लोनिवि विश्व बैंक (मुख्यालय) देहरादून में किया गया।
भगवती प्रसाद नौटियाल को विभागीय मुख्यालय से कोटद्वार (पीएमजीएसवाई), विनोद नेगी को पिथौरागढ़(पीएमजीएसवाई )से अस्थाई खंड कीर्तिनगर, दीपचंद जोशी को पिथौरागढ़(पीएमजीएसवाई ) से एडीबी नैनीताल, आदर्श गोपाल को लोनिवि विश्व बैंक मुख्यालय से निर्माण खंड बैजरो, आशुतोष कुमार को लैंसडौन से सेतु प्रकोष्ठ, प्रवीण बहुखंडी को बैजरो से लैंसडौन, जगमोहन चौहान को कीर्तिनगर से विभागीय मुख्यालय देहरादून, मनोज बिष्ट को लोनिवि विश्व बैंक मुख्यालय से एनएच श्रीनगर, नरेंद्र कुमार को एनएच धूमाकोट से एडीबी दुगड्डा, हरि शंकर शुक्ल को भीमताल विद्युत यांत्रिक खंड से विद्युत यांत्रिक खंड पिथौरागढ़ और एसके भदौला को विद्युत यांत्रिक खंड पिथौरागढ़ से भीमताल स्थानांतरित किया गया है।
इधर तबादले, उधर सिफारिशें
शासन स्तर से तबादला आदेश जारी होने के साथ ही उन्हें रुकवाने की सिफारिशें भी शुरू हो गई हैं। स्थानांतरित इंजीनियरों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जान पहचान के आला अधिकारियों से सिफारिशें लगानी शुरू कर दी हैं। सूत्रों की मानें तो तबादला आदेशों पर कड़ाई से अनुपालन करने के लिए मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेश हैं। इसलिए माना जा रहा है कि तबादले आदेश में शायद ही परिवर्तन हो पाएगा।
39 कनिष्ठ व अपर सहायक अभियंताओं (सिविल) का तबादला दुर्गम में