November 24, 2024

भारत के साथ युद्ध विकल्प नहीं है- पाक पीएम

b8ea4ba4 7540 11e7 a55a ab3ca1304be3

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा है कि भारत के साथ युद्ध विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों को केवल बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के साउथ एशिया सेंटर में ‘फ्यूचर ऑफ पाकिस्तान 2017’ को संबोधित करते हुए अब्बासी ने कश्मीर को मूल मुद्दा बताया और कहा कि उसको सुलझाए जाने तक भारत के साथ रिश्ते तनावपूर्ण बने रहेंगे।

ffdf 1506038633

अब्बासी ने कहा, ‘‘कश्मीर भारत के साथ मूल मुद्दा है। उसको सुलझाए जाने तक पाकिस्तान-भारत के ताल्लुकात तनाव भरे रहेंगे। हम हमेशा किसी भी स्तर पर बातचीत के लिए तैयार हैं और बातचीत से ही आगे का मार्ग प्रशस्त हो सकता है. युद्ध विकल्प नहीं है। ’’ भारत के कोल्ड स्टार्ट ड्रॉक्ट्रिन सहित दूसरे घटनाक्रमों का उल्लेख करते हुए अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान के पास प्रतिरोध की क्षमता है।

पाकिस्तान के पीएम ने हालांकि दोनों देशों के बीच बातचीत में उल्लेखनीय प्रगति को लेकर बहुत अधिक उम्मीद जाहिर नहीं की क्योंकि अगले साल पाकिस्तान और 2019 में भारत में आम चुनाव होने हैं। अब्बासी ने कहा कि किसी बड़ी पहल की संभावना भी नजर नहीं आ रही है. उन्होंने सम्मेलन में छात्रों के सवालों के जवाब में स्वतंत्र कश्मीर के किसी भी विचार को समर्थन देने की बात को खारिज कर दिया।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *