November 23, 2024

असम की स्पोर्ट्स एम्बेसेडर बनेंगी हिमा दास, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

hima das 7591

असम के मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास बनाने वाली अपने राज्य की धाविका हिमा दास के माता-पिता से मंगलवार को मुलाकात की और उन्हें उनकी बेटी की उपलब्धि के लिए बधाई दी।

सोनोवाल ने इस मौके पर बताया कि राज्य सरकार देश की इस नई स्टार को उनकी असम वापसी पर एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री ने ये भी दोहराया कि हिमा को असम का स्पोर्ट्स एम्बेसेडर बनाया जाएगा और उन्हें 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने नागोन जिले के धींग में स्थित कांडूलिमारी गांव में स्थित घर पर जाकर हिमा के पिता रंजीत दास और मां जुनाली दास और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।

उन्होंने इस परिवार को बधाई दी गमोसा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। हिमा के पिता ने मुख्यमंत्री को अपनी बेटी की सफलता की कहानी भी सुनाई। रंजीत दास ने मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान उनके गांव की लाइब्रेरी, नामघर और खेल के मैदान की स्थिति सुधारने की अपील की जिसपर सोनोवाल ने सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने नागौन के उपायुक्त को इस आग्रह पर तुरंत रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *