प्रदेश में आज से सफर महंगा हो जाएगा। मंगलवार को परिवहन सचिव की मंजूरी के बाद यात्री वाहनों का बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया। इसके तहत प्राइवेट बसों, मैक्सी कैब, विक्रम, सिटी बस, टैक्सी, ठेका बस, माल वाहक वाहनों के किराये में 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। प्राइवेट वाहन स्वामी बीते कई वर्षों से किराये में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। वर्ष 2013 के बाद अब किराया बढ़ाया गया है। यह भी तय किया गया है कि अब हर वित्तीय वर्ष में स्थितियों को देखते हुए किराये में बढ़ोतरी या कमी की जाएगी।
पिछले दिनों हुई राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक में किराये में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया था। परिवहन सचिव शैलेश बगौली ने मंगलवार को इसे मंजूरी दे दी। मैदानी मार्गों पर साधारण बस सेवा का किराया 75 से बढ़ाकर 86 पैसे प्रति किमी प्रति यात्री कर दिया गया है। वहीं, पर्वतीय मार्गों पर 95 पैसे से बढ़ाकर 1.09 रुपये किया गया है। इसी तरह रिजर्व पार्टी परमिट (शादी या किसी समारोह के लिए बुक होने वाली बसें) के तहत मैदानी मार्गों के लिए 85 से बढ़ाकर 98 पैसे तथा पर्वतीय मार्ग के लिए 120 से बढ़ाकर 138 पैसे प्रति किमी प्रति यात्री इजाफा किया गया है। वहीं, सिटी बसों का न्यूनतम किराया पांच रुपये ही रखा गया है। सिटी बसों का संचालन अब 18 के बजाय 30 किलोमीटर तक किया जा सकेगा। ऐसे में अधिकतम किराया 36 रुपये तय किया गया है।
लंबे समय से हो रही थी मांग
पिछले वर्ष अक्तूबर के पहले सप्ताह में उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपनी बसों का किराया 10 प्रतिशत बढ़ा दिया था। इसके बाद से गढ़वाल और कुमाऊं में सेवाएं देने वाली निजी परिवहन कंपनियां, टैक्सी यूनियन, सिटी बस, ऑटो-विक्रम यूनियन ने भी किराये में बढ़ोतरी की मांग कर रही थी।
ऑटो-विक्रम वसूल रहे अधिक किराया
शहर में ऑटो और विक्रम चालक यात्रियों से अधिक किराया वसूलते हैं। उदाहरण के लिए बल्लूपुर चौक से घंटाघर की दूरी करीब साढ़े तीन किलोमीटर है। लेकिन, विक्रम और ऑटो चालक प्रति यात्री पांच के बजाए आठ रुपये वसूलते हैं। कुछ ऐसा ही हाल अन्य रूटों पर भी है। गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन (जीएमओयू), टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन (टीजीएमओयू), रूपकुंड समेत अन्य परिवहन कंपनियों का किराया अभी तक 95 पैसा प्रति किलोमीटर प्रति व्यक्ति था, जो अब बढ़ाकर 1.09 रुपये प्रति किमी प्रति व्यक्ति हो गया है।
किराये की नई दरें
1. साधारण सेवा पुरानी दर नई दर बढ़ोतरी
मैदानी मार्ग के लिए .75 .86 .11
पर्वतीय मार्ग के लिए .95 109 .14
2. रिजर्व पार्टी परमिट पुरानी दर नई दर बढ़ोतरी
मैदानी मार्ग के लिए .85 .98 .13
पर्वतीय मार्ग के लिए 120 138 .18
(किराया दर पैसे प्रति किलोमीटर प्रति यात्री के हिसाब से)
इन सेवाओं में नहीं की गई बढ़ोतरी
एक्सप्रेस सेवा
सेमीडीलक्स सेवा
डीलक्स सेवा
वातानुकूलित सेवा
विक्रम किराया– नौ रुपये प्रति किमी- सात सवारियों के लिए
आटो किराया – 9 रुपये प्रति किमी, न्यूनतम 23 रुपये।
टैक्सी कैब– प्रति किमी 13 रुपये, पहले यह 11 रुपये प्रति किमी था।
मैक्सी कैब पहले अब
मैदानी क्षेत्र – 17 रुपये 20 रुपये
पर्वतीय क्षेत्र – 18 रुपये 21 रुपये
(बढ़ोतरी प्रति किलामीटर के हिसाब से)
किराया ठेका बस
वाहन का प्रकार मैदानी मार्गों के लिए पर्वतीय मार्गों के लिए
चालक को छोड़कर 13 से 20 सीटर 22(पहले-19) 28(पहले 24)
चालक को छोड़कर 20 से 42 सीटर 33(पहले-29) 39(पहले 34)
चालक को छोड़कर 42 व इससे अधिक सीटर 39(पहले-34) 39(पहले 34)
डीलक्स सेवा 47(पहले-41) 48(पहले 42)
वातानुकूलित सेवा 55(पहले-48) 57(पहले 50)
प्रतीक्षा भाड़ा 538(पहले-468) 538
(किराये की दरें रुपये प्रत्येक किमी के हिसाब से)
सिटी बस में यह होगा नया किराया
आईएसबीटी से रेलवे स्टेशन 10 रुपये
आईएसबीटी से प्रिंस चौक 10 रुपये
आईएसबीटी से घंटाघर 12 रुपये
आईएसबीटी से राजपुर 18 रुपये
आईएसबीटी से विधानसभा 12 रुपये
आईएसबीटी से प्रेमनगर 14 रुपये
रायपुर से घंटाघर 16 रुपये
छह वर्ष बाद जो किराया बढ़ाया गया है, उससे हम संतुष्ट हैं। जनता की सुविधा के लिए न्यूनतम किराया पांच रुपये ही रखा गया है।
– विजय वर्धन डंडरियाल, अध्यक्ष सिटी बस सेवा महानगर देहरादून
काफी समय से प्राइवेट वाहनों का किराया नहीं बढ़ा था, जिसे देखते हुए यह बढ़ोतरी की गई है। साथ ही अब हर वर्ष स्थितियों को देखते हुए किराये में बढ़ोतरी या कमी की जाएगी।
– शैलेश बगौली, परिवहन सचिव