उत्तराखंड एनएच घोटाला: आईएएस पंकज पांडेय व चंद्रेश यादव से एसआईटी करेगी पूछताछ

0
road

सरकार ने एनएच 74 जमीन मुआवजा घपले में एसआईटी को दोनों आईएएस अफसरों पंकज पांडेय और चंद्रेश कुमार यादव से पूछताछ की अनुमति दे दी है। इससे दोनों अफसरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

एसआईटी जांच के दायरे में दोनों अफसर भी आए हैं। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी रहते दोनों अफसरों ने आर्बिट्रेटर की भूमिका में रहते 15 से ज्यादा अनियमिताएं की हैं। पिछले दिनों एसआईटी ने सरकार से दोनों अफसरों से पूछताछ की अनुमति मांगी थी। 

सूत्रों ने बताया कि सरकार ने यह अनुमति दे दी है। अपर सचिव (कार्मिक) सुमन वल्दिया की तरफ से पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी को भेजे पत्र में कहा गया है कि एसआईटी अपनी निष्पक्ष जांच करती है। कार्मिक विभाग का यह पत्र मिलने के बाद एसआईटी अब दोनों अफसरों से पूछताछ करेगी। एक सीनियर अफसर ने इसकी पुष्टि की है।  

चार्जशीट भी मिल सकती है जल्द
सूत्रों ने बताया कि दोनों आईएएस अफसरों को भेजे नोटिस के बाद यदि सरकार उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होता है तो इस दशा में उन्हें चार्जशीट सौंपी जा सकती है। फिर उनसे स्पष्टीकरण लिया जाएगा और  इसके बाद कार्मिक विभाग उनके खिलाफ विभागीय जांच (प्रशासकीय जांच) के आदेश करेगा। 

एसआईटी दून में आकर कर सकती है पूछताछ
उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि एसआईटी को कार्मिक विभाग का पत्र मिल गया है, जिसके आधार पर वह आईएएस अफसरों से पूछताछ करेगी। माना जा रही है एसआईटी ऊधमसिंहनगर के बजाय देहरादून में ही दोनों अफसरों से एनएच घपले से जुड़े तथ्यों के आधार पर पूछताछ कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि एसआईटी एक हफ्ते के भीतर यह पूछताछ कर सकती है।

क्या था मामला
वर्ष 2011 से 2016 तक यूएसनगर के चार तहसीलों जसपुर, काशीपुर, बाजपुर और सितारगंज में कृषि भूमि के लैंडयूज बदलने में वहां तैनात जिलाधिकारियों, उप जिलाधिकारियों, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (एसएलईओ), सब रजिस्ट्रार कार्यालय, एनएच प्राधिकरण के अफसरों ने काश्तकारों के साथ मिलीभगत कर राज्य के सबसे बड़े भूमि घोटाला को अंजाम दिया था। बैकडेट में जमीनों का लैंडयूज बदलने के साथ ऐसी जमीन को भी अकृषक दिखा दिया, जिसमें फसलों की पैदावार हो रही थी।

एनएच घपला-अहम पदों पर तैनात रहे एनएच 74 में फंसे आईएएस
डा. पंकज पांडे 2005 बैच के आईएएस अफसर पंकज पांडे मूल रूप से उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के रहने वाले हैं। वे आईएएस में चयनित होने से पहले एमबीबीएस डॉक्टर रहे। राज्य की सेवाओं में वे कई अहम पदों पर रहे। मौजूदा समय में प्रभारी सचिव का दायित्व देख रहे पांडेय जिलाधिकारी चंपावत, उत्तरकाशी, ऊधमसिंहनगर के साथ ही सूचना महानिदेशक के पद पर भी रह चुके हैं। 

चंद्रेश कुमार यादव वर्ष 2006 बैच के आईएएस अफसर चंद्रेश कुमार यादव भी मूल रूप से इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। वे आईएएस सेवा में चयनित होने से पहले वित्त सेवा के अफसर रहे। उन्होंने उत्तर प्रदेश में कोषागार में कोषाधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दी। वर्तमान में अपर सचिव का दायित्व देख रहे  चंद्रेश यादव  रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून और यूएसनगर जैसे अहम जिलों में बतौर जिलाधिकारी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा नेशनल हेल्थ मिशन में एमडी व सूचना महानिदेशक का भी कार्यभार देख चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *