गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने झोकी पूरी ताकत
गुजरात चुनाव प्रचार में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। आज से राहुल गांधी अपनी तीन दिन की उत्तर गुजरात यात्रा की शुरुवात अहमदाबाद से की है।
यहां राहुल गांधी ने कहा है कि ”मैं पहले जीएसटी के बारे में बोलना चाहता हूं, देश को जीएसटी चाहिए गब्बर सिंह टैक्स नहीं। देश में टैक्स की लिमिट 18% हो और पांच की जगह बस एक ही टैक्स रेट हो। ये अच्छी बात है कि सरकार ने ज्यादातर आइटम को 28% से निकाल दिया है। लेकिन फिर भी जीएसटी में स्ट्रक्चरल बदलाव होने चाहिए और पूरे देश में एक टैक्स रेट होना चाहिए।
अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान राहुल गांधी छह जिलों का दौरा करेंगे। उत्तर गुजरात को बीजेपी का गढ़ माना जाता है साथ ही पाटिदार आंदोलन का मुख्य क्षेत्र माना जाता है। इसके अलावा राहुल गांधी गुजरात के बनासकांठा जिले में मां अम्बाजी के मंदिर के दर्शन भी करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी उत्तर गुजरात के गांधीनगर, साबरकांठा, बनासकांठा, पाटण, अरवल्ली और महेसाणा का दौरा करेंगे. इस दौरे में राहुल बच्चे- बूढ़े और महिलाओं से मुलाकात भी कर सकते हैं।