“दलितों के देवता बजरंगबली का मंदिर हमारा है”
लखनऊ में हनुमान मंदिरों पर दलितों का दावा
लखनऊ में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दलित उत्थान के बैनर तले दलित समुदाय के कुछ लोगों ने हनुमान सेतु सहित बजरंगबली के मंदिरों पर अपना हक़ जताया.
हिंदुस्तान अख़बार के मुताबिक राजस्थान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में बजरंगबली को दलित, वनवासी बताया था.
इसके बाद से प्रदेश के कुछ शहरों में दलितों ने हनुमान मंदिरों पर अपना दावा पेश करना शुरू कर दिया है.बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े दस बजे 25 से 30 लोग लखनऊ में हजरतगंज के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे.उनके हाथों में “दलितों के देवता बजरंगबली का मंदिर हमारा है” जैसी तख्तियां थीं.उन्होंने पहले मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और बाद में सांकेतिक रूप से मंदिर पर हक़ जताने का प्रयास किया.