राफेल डील: CAG को तलब करेगी पीएसी
राफेल विवाद में अब नया ऐंगल जुड़ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि PAC को CAG की रिपोर्ट दी गई, जबकि कांग्रेस का कहना है कि PAC को कोई रिपोर्ट मिली ही नहीं है। अब पीएसी के चेयरमैन मल्लिकार्जुन खड़गे इस पर सीएजी को तलब कर सकते हैं।
राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। कोर्ट ने अपने फैसले में केंद्र सरकार को भले ही क्लीन चिट दे दी हो पर कांग्रेस ने CAG (कॉम्पट्रोलर ऐंड ऑडिटर जनरल) की रिपोर्ट को आधार बनाकर हमले शुरू कर दिए हैं। PAC (पब्लिक अकाउंट कमिटी या लोक लेखा समिति) के चेयरमैन मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को आरोप लगाया कि सरकार ने CAG की रिपोर्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला है और ऐसे में वह CAG और AG को तलब करने जा रहे हैं।
न्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने SC में झूठ बोला है कि CAG की रिपोर्ट को सदन में और पीएसी के समक्ष रखा जा चुका है और PAC ने इसकी जांच भी की। कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि यह पब्लिक डोमेन में है लेकिन यह कहां है? क्या आपने इसे देखा है?
लोक लेखा समिति के सभी सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि अटर्नी जनरल और सीएजी को यह बात पूछने के लिए तलब करें कि राफेल सौदे पर सीएजी की रिपोर्ट कब संसद में पेश की गई।”-PAC प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे