November 25, 2024

गूगल भारत में सबसे भरोसेमंद ब्रांड

Google office

इंटरनेट कंपनी गूगल भारत में सबसे भरोसेमंद ब्रांड बन गया है। उसके बाद नंबर आता है माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, मारुति सुजुकी और एपल का जिने उपभोक्ता भरोसे के लायक मानते है।

न्यूयॉर्क की संचार कंपनी कॉन एंड वोल्फ के एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है। सर्वेक्षण के अनुसार सोनी, यूट्यूब, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज और ब्रिटिश एयरवेज शीर्ष 10 में शामिल अन्य ब्रांड हैं।

Amazon hyd 0

वैश्विक स्तर पर अमेजन को सबसे भरोसेमंद ब्रांड माना गया है। इसके बाद एपल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और पेपल आदि का स्थान है।

कंपनी ने कहा कि भारतीय उपभोक्ता अब ब्रांड की प्रमाणिकता के बारे में राय बनाने को लेकर अधिक सकारात्मक हो गये हैं। करीब 67 प्रतिशत भारतीय उपभोक्ता ऐसे ब्रांड की खरीदारी पसंद करते हैं जो अधिक प्रमाणिक माना जाता हो। 38 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने माना है कि ब्रांड अधिक ईमानदार और खुले होते और जिम्मेदारियां उठाते हैं। वैश्विक स्तर पर ऐसा मानने वालों का औसत 25 प्रतिशत है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *