November 27, 2024

उत्तराखंड: राज्य के 10 शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंचा

28 01 2017 colduk

उत्तराखंड  में दिसंबर के मध्य में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। सोमवार को प्रदेश के दस से अधिक शहरों का पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा की संभावना है।

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर नैनीताल और देहरादून सहित पूरे राज्य में दिखा। दिसंबर का पहला पखवाड़ा बीतने के बाद अधिकांश शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। राज्य के 10 से अधिक शहरों का अधिकतम पारा 15 और न्यूनतम पारा 5 डिग्री से नीचे रहा। हल्द्वानी का अधिकतम 22 डिग्री और न्यूनतम पारा पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार नेपाल से आ रही पछुआ हवा ठंड बढ़ा रही है तो वहीं बंगाल से आ रही पूर्वी हवा से मैदानों में कोहरा लग रहा है।

पहाड़ों पर बर्फबारी की आशंका
मौसम विभाग का कहना है पश्चिमी विक्षोभ के कारण कश्मीर से उत्तराखंड तक बर्फबारी के उम्मीद बढ़ गई है। इसके चलते पहाड़ से 2000 मीटर से निचले इलाकों में भी जल्द बर्फ गिरने के आसार बन रहे हैं। वहीं वैज्ञानिकों के अनुसार संभवत: नैनीताल में नये साल का स्वागत बर्फबारी से हो सकता है।

पंतनगर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का यही हाल बना रहेगा। अगले सप्ताह की शुरुआत में पारा और अधिक नीचे गिरेगा। जल्द न्यूनतम पारा शून्य तक पहुंचने के आसार हैं।

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
अल्मोड़ा17.02.0
नैनीताल12.03.0
पिथौरागढ़14.03.0
मुक्तेश्वर13.43.6
पौड़ी गढ़वाल13.04.0
चंपावत13.04.0
पंतनगर24.64.4
नयी टिहरी15.84.4
देहरादून24.05.0
बागेश्वर17.05.0


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *