30 नवंबर तक सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश
पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कें इस महीने के अंत तक गड्ढामुक्त हो जाएंगी। उप मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को समीक्षा बैठक में 30 नवंबर तक सड़कों को हर हाल में गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए। कहा कि अगर कहीं गड्ढामुक्त करने के काम में बाधा आ रही हो, तो उसे तत्काल जानकारी में लाया जाए। उप मुख्यमंत्री ने शनिवार को मुख्य अभियंताओं और अधीक्षण अभियंताओं के साथ लोक निर्माण विभाग के सभागार में समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि बाढ़ और वर्षा से जो सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं,उनकी मरम्मत के लिए यथाशीघ्र कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल किया जाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तहसील और ब्लॉक को जोड़ने वाली सड़कों के लिए दो लेन सड़क की कार्ययोजना बनाए जाने के लिए प्रस्ताव लाया जाए। जो सड़कें दो राज्यों को मिलाती हैं, उनके निर्माण में बिल्कुल भी देरी नहीं की जाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब अधिकतर सड़कें नवीनतम तकनीक से बनाई जाएंगी। इससे जहां लागत कम आती है, वहीं कम समय में गुणवत्तापूर्ण काम भी होता है। उन्होंने अधूरे पड़े पुलों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।