अब प्राइमरी की किताबों में चढ़ेगा भगवा रंग, बेसिक शिक्षा विभाग ने बनाया प्लान
योगी सरकार जल्द ही बेसिक शिक्षा विभाग के कवर पेज को भगवा रंग में रंगने जा रही है। इसके पीछे भगवा रंग का वैज्ञानिक तथ्य बताया जा रहा है। जिसमें छोटे बच्चों में पॉजिटिव एनर्जी डेवलप होने की बात कही गई है। इसके अलावा “पढ़ेगा प्रदेश तो बढ़ेगा प्रदेश”, “पढ़ेगा बच्चा तो बढ़ेगा चच्चा” का स्लोगन दिया जाएगा। बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट 8वीं तक दिए जाने वाली मुफ्त किताबों के कवर पर भगवा रंग चढ़ाने का प्लान बन गया है। सीएम से हरी झंडी मिलने के बाद किताबों का फ्रंट कलर भगवा कलर होगा। जिसमें सीएम योगी और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की फोटो होगी। बीच में स्लोगन होगा, ‘पढ़ेगा प्रदेश तो बढ़ेगा प्रदेश…. इसके अलावा कवर पेज के अंदर साइड नेचुरल ग्रीन कलर होगा। जिसमें प्रकृति को दिखाया जाएगा। किताब के पीछे एक दूसरा स्लोगन दिया होगा..जिसमें लिखा होगा… ‘पढ़ेगा बच्चा तो बढ़ेगा चच्चा’… जिसमें एक किसान के पास छोटा सा बच्चा खेतों के पास बैठकर पढ़ता हुआ नजर आएगा। वहीं इस मामले में बीजेपी का कहना है की अगर ऐसा हो रहा है तो कुछ गलत नहीं है। इससे बच्चों में आगे बढ़ने की चाहत होगी।