September 22, 2024

पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टला

पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टला

रुद्रप्रयाग। शुक्रवार को केदारनाथ में पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 7 बजे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेली ने शेरसी से श्रद्धालुओं को केदारनाथ दर्शन करने के लिए उड़ान भरी। हेली में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेली को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई। हैलीकाप्टर में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

मामले में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेली जो तीर्थ यात्रियों को लेकर शेरसी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। जिसमें तकनीकी खराबी आने के कारण हेली को आपदा स्थिति में केदारनाथ हेलीपैड से पहले ही लैंडिंग कराई गई। पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टला। पायलट ने अपना धैर्य नहीं खोया एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए आपात स्थिति में हेली की लैंडिंग की गई। जिसमें सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं तथा सभी यात्रियों को बाबा केदारनाथ दर्शनों के लिए भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि हेलीकाव्टा में आई तकनीकी खराबी की जांच कराई जा रही है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com