मोबाइल की अड्रेस बुक में दिखे आधार का हेल्पलाइन नंबर तो न हों परेशान

0
123

शुक्रवार को एक अजीब वाकया उस वक्त सामने आया, जब कुछ लोगों को अपने मोबाइल फोन की अड्रेस बुक में आधार नंबर जारी करने वाली यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18003001947 नजर आने लगा। इस मामले ने जल्द ही सोशल मीडिया की राह पकड़ ली और वायरल की गति को प्राप्त हो गया।

हालांकि अब तक यूआईडीएआई की ओर इस बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ताओं ने निजता का मुद्दा उठाते हुए इसे लेकर चिंता जाहिर की है। अमर उजाला टीम ने जब इस मामले की पड़ताल की तो कुछ और ही सच सामने आया।

दरअसल, यह नंबर सभी स्मार्टफोन्स में नहीं दिख रहा है। जिन स्मार्टफोन्स में यह हेल्पलाइन नंबर नजर आ रहा है, उनमें से ज्यादातर ऐसे हैं, जिनकी फोन बुक गूगल अकाउंट से लिंक है या तकनीकी भाषा में कहें तो सिंक्रनाइज्ड है।

साथ ही आपको यह भी बता दें कि जिस तरह से मोबाइल सिम में कुछ नंबर्स पहले से ही प्री-लोड या सेव होते हैं, उसी तरह से आधार का हेल्पलाइन नंबर भी नई सिम में प्री-लोड मिलने लगा है। उल्लेखनीय है कि अभी तक मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों की प्रीमियम सेवाओं के साथ ही आपातकालीन सरकारी सेवाओं जैसे पुलिस (100), फायर ब्रिगेड (101) और एंबुलेंस (102) का फोन नंबर सिम में प्री-लोड ही मिलता है। अब आधार का हेल्पलाइन नंबर भी प्री-लोड मिल रहा है।

वहीं एंड्रॉयड स्मार्टफोन हर उपयोगकर्ता को गूगल अकाउंड बनाने और उसे फोन से लिंक करने के लिए कहता है। यदि आपके पास आधार कार्ड नंबर है और इसमें आपका ईमेल पंजीकृत है तो निश्चित रूप से आपके गूगल अकाउंट में इसका हेल्पलाइन नंबर 18003001947 भी सुरक्षित हो गया है। यदि आपका गूगल अकाउंट आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन से लिंक है तो आपकी अड्रेस बुक में भी यह नंबर जरूर दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *