September 22, 2024

‘आप’ ने अतिक्रमण के नाम पर मलिन बस्तियों पर कार्रवाई पर जताया एतराज

देहरादून। आम आदमी पार्टी ने नगर निगम देहरादून में सफाई कर्मियों के वेतन के एवज में आंवटित धन में हुए 90 करोड़ के घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। शनिवार को डीएम के मार्फत प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पार्टी ने मलिन बस्तियों पर अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाने के फैसला पर भी विरोध जताया है। आम आदमी पार्टी ने बिजली दरों में हुए बढ़ोतरी को भी जनहित में वापस लेने की मांग की है। शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर की अगुवाई में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सैंकड़ों की तादाद में देहरादून कलेक्ट्रैट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।

वेतन घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

कलेर ने कहा कि महानगर देहरादून की सफाई व्यवस्था को ताक पर रखकर बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। नगर निगम पार्षदों द्वारा गठित मोहल्ला स्वच्छता समिति में नियुक्त सफाई कर्मियों के वेतन की एवज मे आवंटित धन में हुए 90 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। जिसकी आम आदमी पार्टी सीबीआई जांच की मांग करती है।

मलिन बस्तियों पर कार्रवाई पर जताया एतराज

मलिन बस्तियों को अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई किये जाने पर आम आदमी ने एतराज जताया है। आम के कार्यकारी अध्यक्ष कलेर ने कहा कि निगम देहरादून के अंतर्गत 129 मलिन बस्तियों मे लगभग 40000 परिवार दशकों से वास करते आ रहे है। इन बस्तियों मे सांसद, विधायक, पार्षद निधि के माध्यम से सरकार द्वारा सडक, पानी, बिजली व पथ प्रकाश व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है। इस एवज मे सरकार वर्षाे से बस्तियों मे रह रहे लोगो से राजस्व एकत्रित करती आ रही है। अब उनको अवैध घोषित करना कितना न्यायोचित है?उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इस तुगतकी फरमान का वे विरोध करते हैं।

बिजली की बढ़ी दरों वापस लेने की मांग

कार्यकारी अध्यक्ष कलेर ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानो से बिजली बिलों के नाम पर अतिरिक्त वसूली कर रही है। कलेर ने कहा कि राज्य सरकार किसानों का शोषण बंद करें। उन्होंने विगत वर्षाे से यूपीसीएल द्वारा निरंतर बढ़ाई जा रही बिजली की दरें तत्काल प्रभाव से वापस लें।

आप के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि समय रहते हमारी माँगो पर राज्य सरकार द्वारा विचार नही किया जाता, तो पार्टी इन सभी मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिये बाध्य होगी,जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह, प्रदेश कार्यकारी कार्यालय प्रभारी अशोक सेमवाल, डॉ शोएब अंसारी, जितेन पंत, श्यामबाबू पाण्डे, डीके पाल, सुशील सैली, श्यामलालनाथ, शरद जैन, इकबाल राव, चौ रविन्द्र कुमार, डी के पाल, कासिम चौधरी, सलमा, मनोज चौधरी, डी के बजाज, पास्टर थॉमस, श्रीकृष्ण राजपूत, सलीम अहमद, विपिन कुमार, तारादत्त डंगवाल, नूर, अनिल कश्यप, महिपाल, सुदेश कुमार,न्यूटन ऑस्टिन, सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहें।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com