नेशनल मुस्लिम प्राइमरी स्कूल को मदरसे में तब्दील किये जाने पर ‘आप’ ने जताया विरोध, सीएम को भेजा ज्ञापन
देहरादून। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ ने देहरादून के रीठामंडी क्षेत्र की जनता के साथ स्थानीय प्राईमरी स्कूल मे सरकारी के नुमाईंदो द्वारा की जा रही अनियमिताओं के संबंध मे जिलाधिकारी के माध्यम मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा रीठामंडी क्षेत्र मे सन् 1986 से वक्फ बोर्ड के अधीन संचालित नेशनल मुस्लिम प्राईमरी स्कूल को भाजपा सरकार के नुमाईंदो द्वारा प्रायोजित रूप से मदरसे मे परिवर्तित करने का कुकृत्य किया जा रहा है।
क्षेत्र की जनता पिछले लम्बे समय से नेशनल मुस्लिम प्राईमरी स्कूल को यथावत संचालित करने के पक्ष मे आंदोलन करने को बाध्य है, वक्फ बोर्ड के नुमाईंदो के निजी स्वार्थाे के कारण छात्रो की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड रहा है, वर्तमान शैक्षणिक सत्र को चालू हुए लगभग तीन माह हो चुके है लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा न क्लास लगाई जा रही, न ही कोई सूचना दी जा रही।
क्षेत्र के लोगो का कहना है पूर्व से ही क्षेत्र मे अन्य मदरसा स्थापित है यदि वक्फ बोर्ड को आधुनिकीकरण करना है तो उस मदरसे का कीजिए, लेकिन प्राईमरी स्कूल को बंद कर शिक्षा का राजनीतिकरण न किया जाए।
इस मौके पर आप नेता खुर्शीद ने कहा यदि शीघ्र ही सरकार इस विषय पर कोई कार्रवाई नही करती तो क्षेत्र के छात्रों के हित मे आम आदमी पार्टी को सडक पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पडेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर डी के पाल, अशोक सेमवाल, जितेन पंत, नासिर खान, महिपाल, खुर्शीद, आसिफ, सुलेमान, इकबाल,असलम, मुस्लीम, ईशाद, नदीम, महफूज, इमकान, नाजिम, आरीफ, मेहराज,आजाद, फरमान, सईद आदि उपस्थित रहें।