पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के करीब 2 लाख नए मामले, 442 लोगों की हुई मौत

corona

केंद्रीय स्वास्थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अत्यधिक संक्रमणीय कोरोना वायरस वेरिएंट ओमिक्रॉन के कुल मामलों की तादाद 4,868 तक पहुंच गई है।

इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,53,80,08,200 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 85,26,240 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में नौ लाख के पार पहुंचते हुए 9,55,319 हो गया है। कुल मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी दो प्रतिशत से बढ़कर 2.65% हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 10 जनवरी तक कुल 69,52,74,380  नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से कल 17,61,900 नमूनों का परीक्षण किया गया।

You may have missed