September 22, 2024

डेंगू जांच में अधिक पैसा वसलूने वाले निजी अस्पतालों और लैब संचालकों पर होगी कार्यवाही

देहरादून। गुरूवार को सीएमओ देहरादून डॉ संजय जैन ने देहरादून जनपद में संचालित सभी निजी चिकित्सालयों एवं लैब संचालकों को चेतावनी जारी की है कि डेंगू की जांच के लिए मरीज से निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसा लेने की शिकायत पर संबंधित चिकित्सालयों एवं लैब संचालकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

डेंगू जांच के मामले में निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा वसूल करने की शिकायतों के बाद सीएमओ देहरादून द्वारा यह चेतावनी जारी की गई है।

आपको बता दें कि विगत 26 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग और निजी चिकित्सालय व लैब संचालकों की बैठक में डेंगू जांच हेतु अधिकतम शुल्क तय कर दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद विभिन्न स्रोतों से शिकायत प्राप्त हो रही हैं की कतिपय चिकित्सालयो/लैब संचालकों द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा मरीजों से लिया जा रहा है।

डॉ संजय जैन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी निजी चिकित्सालय एवं लैब संचालक अपने संस्थान के पंजीकरण काउंटर व शुल्क काउंटर पर डेंगू जांच हेतु निर्धारित अधिकतम शुल्क संबंधी सूचना बोर्ड अनिवार्य रूप से चस्पा करते हुए उसका फोटो आईडीएसपी देहरादून की ईमेल पर तत्काल उपलब्ध करवाएं।

उन्होंने यह भी आदेश जारी किया कि जनपद में संचालित समस्त निजी चिकित्सालय डेंगू मरीजों हेतु अतिरिक्त बेड की व्यवस्था रखें तथा चिकित्सालय में आने वाले सभी डेंगू मरीजों को हरसंभव मानक अनुसार जांच एवं उपचार उपलब्ध कराएं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com