September 22, 2024

हरकत में प्रशासनः तीन लोगों की मौत के बाद, अतिक्रमण पर प्रहार

कोटद्वारः पनियाली गदेरे के बाढ़ का पानी में बिजली का करंट दौड़ जाने से 3 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने पनियाली नाले के 16 जगहों पर अतिक्रमण को चिह्नित किया। नगर निगम और तहसील प्रशासन ने भवन स्वामियों को अतिक्रमण हटा लेने का नोटिस थामा गया।

गौरतलब है कि पनियाली गदेरे के कौड़िया समेत तटवर्ती इलाकों के सैकड़ों घरों में बाढ़ का मलबा घुस गया था। काशीरामपुर के कौड़िया में जलमग्न हुए घरों में बिजली का करंट दौड़ने से घर का सामान निकाल रहे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। राजस्व रिकार्ड के अनुसार, पनियाली नाले पर हुए अतिक्रमण को चिह्नित करके भवनों को तोड़ने के लिए स्वामियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। 16 भवन स्वामियों को स्थानीय प्रशासन के द्वारा नोटिस जारी कर बताया गया कि निशान लगे अतिक्रमण को स्वयं तोड़ दें अन्यथा प्रशासन बल पूर्वक अतिक्रमण हटाएगा। साथ ही अतिक्रमण हटाने का खर्चा भी भवन स्वामी से वसूला जाएगा।

कोटद्वार उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि पनियाली नाले पर कई लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। ऐसे अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में एक समिति बनाई गई थी। समिति के द्वारा चिह्नित किए गए अतिक्रमण पर निशान लगाए जा रहे हैं। जिसको जल्द हटवाया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com