September 21, 2024

Admission Alerts : नए शैक्षणिक सत्र के लिए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन शुरू

????????????????????????????????????

देहरादून: प्रदेश के सबसे बड़े निजी विश्वविद्यालय एसजीआरआर में नए शैक्षणिक सत्र 2020-21के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश से संबंधित जानकारी विवि की वेबसाइट www.sgrru.ac.in पर दी है। एसजीआरआर विवि ने ऑनलाइन आवदेन शुरू करते हुए इस बार इंजिनियरिंग सहित 11 संकायों के विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगें हैं। सरकारी आदेश के बाद लॉकडाउन हटने पर जैसे ही शिक्षण संस्थथानों के खुलने के निर्देश होंगे विश्वविद्यालय के पथरीबग एवं पटेल नगर कैंपस से भी विद्यार्थी प्रास्पेक्टस प्राप्त कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. यू.एस.रावत ने बताया कि विवि पहले की तरह ही छात्रों को फीस में छूट, स्कालरशिप एवं अन्य सुविधाएं इस बार भी जारी रखेगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की फीस काफी कम है। लिहाजा आम आदमी भी बेझिझक अपने बच्चों को विवि में उच्च शिक्षा के लिए दाखिला ले सकता है। उन्होंने कहा कि इस सत्र से इंजिनियरिंग की पढ़ाई शुरू करने के साथ ही विश्वविद्यालय श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल, मेडकल कॉलेज, एग्रीकल्चर, एजुकेशन, आइटी, मैनेजमेंट, फार्मास्युटिकल साइंसेज के साथ ही आर्ट्स, साइंस विषयों के साथ-साथ ड्राइंग पेंटिंग, म्यूजिक, मास कम्युनिकेशन में भी एडमिशन ले सकते हैं।

कुलपति डॉ रावत ने कहा कि एसजीआरआर विवि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर भारत ही नहीं बल्कि देश के अग्रणी विश्विद्यालयों में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि विवि में उत्तराखंड के साथ ही देश-विदेश के छात्र यहां पढ़ने आते हैं। देहरादून और आसपास के छात्रों का तो यह विवि पहली पसंद है।डर रावत ने बताया कि विवि एआईयू का सदस्य होने के साथ ही यूजीसी से मान्यता प्राप्त है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com