September 22, 2024

‘प्रवेश पंजीकरण सहायता समिति’ ने समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जनसंपर्क

नरेन्द्रनगर। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों के पंजीकरण के लिए राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर की ‘प्रवेश पंजीकरण सहायता समिति’ ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है।

प्रवेश पंजीकरण सहायता समिति 2024-25 के सदस्य डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने बताया कि प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान के निर्देशानुसार कॉलेज में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, एवं पंजीकरण की जानकारी विभिन्न स्तरों एवं माध्यमों के द्वारा साझा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, स्थानीय नेताओं ,व्यापार संघ अध्यक्षों तथा अभिभावकों से व्यक्तिगत, दूरभाष एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है।

पंजीकरण सहायता समिति के सदस्य डॉ बर्त्वाल ने बताया कि आज उन्होंने नरेंद्र नगर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजपाल पुंडीर एवं कॉलेज ‘शिक्षक अभिभावक संघ’ के अध्यक्ष धूम सिंह नेगी से व्यक्तिगत संपर्क कर कॉलेज पाठ्यक्रम की जानकारी साझा की, तथा नरेंद्र नगर और निकटवर्ती क्षेत्रों के छात्रों की स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सहयोग मांगा। इस पर पुंडीर और पीटीए अध्यक्ष नेगी ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र नगर महाविद्यालय में अकादमिक विषयों में स्नातक कला, विज्ञान,वाणिज्य के साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पत्रकारिता, पर्यटन ,बी बी ए, बीसीए पाठ्यक्रमों के साथ ही बीएससी गृह विज्ञान की सुविधा उपलब्ध है, उन्होंने बताया कि अभी तक उच्च आदेशों के क्रम में 31 मई तक समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com