September 21, 2024

बिलख रहा है गोद लिया गांव क्यारा, कुम्भकर्णी नींद में सोए मंत्री-सांसद!

देहरादून। सड़क के सवाल पर बांदल घाटी के क्यारा गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार के चेतावनी दी है। क्यारा गांव देहरादून से महज 28 किलोमीटर के फासले पर हैं। लेकिन इस गांव को जोड़ने वाली सड़क का हाल ऐसा है कि यहां तक पहुंचने में तकरीबन ढाई घंटे का समय लग जाता है। पूरी बांदल घाटी के सड़कों का हाल ऐसा है कि यहां डबल-इंजन भी पूरी तरह फेल है। खेती-बाड़ी यहां के ग्रामीणों का रोजगार का जरिया है। ग्रामीण साग-सब्जियों का उत्पादन करते हैं लेकिन सड़क दुरूस्त हाल में होने के कारण उपज का बाजार तक पहुंचाना पहाड़ तोड़ने जैसा काम है। गांव वाले बताते हैं कि साधन ना होने के कारण कई बार सब्जियां खेत में ही खराब हो जाती हैं। सड़क खराब है तो दुख-सुख में ग्रामीणों को भगवान भरोसे ही रहना पड़ता है।

गांव वाले बताते हैं कि क्यारा से धनोल्टी मोटर मार्ग बन जाय तो उनके और तमाम आस-पास के गांव की समस्या हल हो सकती हैं। गांव के युवा महादेव भट्ट बताते हैं कि क्यारा से धनोल्टी की मांग ग्रामीण पिछले पचास सालों से कर रहे हैं। त्रिवेन्द्र सरकार के दौरान क्यारा धनोल्टी मोटर मार्ग को वित्तीय स्वीकृत भी मिल चुकी हैं। लेकिन सड़क निर्माण को लेकर धरातल पर अभी तक कोई पहल नहीं हुई हैं।
क्यारा गांव के लोग अपने जनप्रतिनिधियों से भी खासे नाराज दिखाई दिए। महादेव भट्ट बताते है कि हर चुनाव में बांदल घाटी की सड़कों का शिलान्यास किया जाता है, लेकिन उसके आगे कुछ भी नहीं होता है। वे कहते है कि अब जनता विधायक-सांसद के झूठे वायदों की सच्चाई जान चुकी है।

इस गांव के लोग बताते हैं कि साल 2021 में क्यारा गांव को सांसद माला राजलक्ष्मी ने गोद लिया। लेकिन सांसद महोदया उसके बाद इस गांव में कभी लौट कर नहीं आई।

गांववालों में अपने विधायक को लेकर भी खासी नाराजगी दिखाई दी। बता दें कि क्यारा गांव मसूरी विधानसभा के तहत आता है। यहां से प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी क्षेत्रीय विधायक हैं। नाराजगी भरे लहजे में ग्रामीण बताते हैं कि गणेश जोशी यहां क्यारा-धनोल्टी मोटर मार्ग का शिलान्यास करने आये थे। शिलान्यास करने के बाद शिलान्यास का पत्थर भी अपने साथ ले गये।

क्यारा गांव की लगातार होती उपेक्षा की चलते अब गांववालों ने चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया है। गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग बताते हैं कि हमारे बडे-बजुर्गो ने वोट दिया, हमने भी हमेशा वोट दिया, और अब हमारे बच्चे भी वोट डाल रहे हैं लेकिन ग्रामीणों की सालों पुरानी क्यारा-धनोल्टी मार्ग आज तक नहीं बन सका है। वे सवाल करते हैं कि हम वोट किसे दे, क्यों दे? वे कहते हैं कि विकास के सवाल पर ही वोट दिया जाता है जब विकास ही नही ंतो वोट किसलिए?

क्यारा ही नहीं पूरे बांदलघाटी के सड़कों के बूरे हाल हैं। यहां ग्रामीण बताते हैं कि गांव में यदि को गंभीर बीमार होता है तो यहां एम्बुलेंस भी आने के तैयार नहीं होती है।बांदल घाटी की शेरकी सिल्ला मोटर मार्ग के बुरे हाल है। गांव वाले अपने जनप्रतिनिधियों से सवाल कर रहे हैं कि क्यारा धनोल्टी की रोड कहां है? गढ़ बुरासखण्ड की सड़क कहां है, चौकिया से लोहारीगढ़ की सड़क कहां है?

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com