September 21, 2024

भाजपा के बाद कांग्रेस और यूकेडी ने किया उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों को ऐलान

देहरादून। विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को ऐलान कर दिया है। प्रमुख क्षेत्रीय दल यूकेडी की ओर से भी बदरीनाथ विधानसभा के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भाजपा पहले ही बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है।

बता दें कि उत्तराखण्ड में बदरीनाथ और मंगलौर विधान सभा सीट के लिए उपचुनाव होने है। बदरीनाथ विधानसभा वहां से कांग्रेस विधायक रहे राजेन्द्र भण्डारी के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। वहीं मंगलौर विधानसभा में बसपा के विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद सीट रिक्त हुई है। राजनीति का कमाल देखिये कांग्रेस के जिस विधायक के इस्तीफे के बाद बदरीनाथ विधानसभा कि सीट रिक्त हुई है। वहीं विधायक अब भाजपा के टिकट पर बदरीनाथ विधानसभा में चुनाव मैदान में है।

बहरहाल, कांग्रेस ने सोमवार को बदरीनाथ विधानसभा से लखपल बुटोला को बदरीनाथ विधानसभा से पार्टी का आधिकारिक प्रत्याशी बनाया है। वहीं मंगलौर विधानसभा पूर्व विधायक काजी निजामुद्ीन कांग्रेस से उम्मीदवार घोषित किये गये है।

यूकेडी ने घोषित किया प्रत्याशी

अपनी पहचान के लिए लड़ रही यूकेडी ने भी बदरीनाथ विधानसभा से अपनी दस्तक दी है। हालांकि लोकसभा चुनाव में यूकेडी कोई बड़ा परर्फोमेंय नहीं दिखा पाई, लेकिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वास्ते यूकेडी ने बदरीनाथ से बच्ची राम उनियाल को चुनाव मैदान में उतारा है। बच्चीराम उनियाल चमोली जिले में पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं। उपचुनाव को लेकर यूकेडी का कहना है कि ये उपचुनाव भाजपा की ओर से थोपा गया उपचुनाव है।

भाजपा पहले ही कर चुकी है प्रत्याशियों की घोषणा

उत्तराखण्ड में सत्ताधारी दल बीजेपी उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित करने के मामले में पहले स्थान पर रही है। बीजेपी ने बदरीनाथ से राजेन्द्र भण्डारी को चुनाव मैदान में उतारा है। राजेन्द्र भण्डारी के इस्तीफे के बाद ही यहां सीट खाली हुई है। वहीं मंगलौर से भाजपा ने पैराशूट उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना को चुनाव मैदान में उतारा है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com