September 22, 2024

दिल्ली शराब घोटाला: ‘आप तो अपने दिन गिनो…’ बीजेपी नेता हरीश खुराना सीएम केजरीवाल से बोले- ‘आपसे भी रिकवरी होगी’

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया समेत कई आरोपियों की 52 करोड़ 24 लाख की संपत्ति जब्त कर ली. इस खबर के समाने आने के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी में ये मुद्दा गरमाया हुआ है और भारतीय जनता पार्टी जमकर दिल्ली सरकार पर निशाना साध रही है.

‘आपका नंबर भी जल्द आएगा’

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने अपने आधिकरिक ट्विटर अकाउंट से आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘काहे जनता को घुमा रहे हो अरविंद केजरीवाल जी. प्रॉपर्टी अटैच हुई है घोटाले की वजह से. अभी तो बहुत रिकवरी बाकी है. चिंता ना करो आपसे भी रिकवरी होगी. वैसे, यह तो बताओ अगर केस में कुछ नहीं है तो मनीष सिसोदिया की बेल क्यों बार बार रिजेक्ट कर रहा है कोर्ट. आप तो अपने दिन गिनो, आपका नंबर भी आएगा.’

‘2018 से पहले की है संपत्ति’

दरअसल, अरविंद केजरीवाल का ये ट्वीट मनीष सिसोदिया की संपत्ति से जुड़ा था, जिसमें वो बता रहे थे मनीष सिसोदिया की सिर्फ 80 लाख की ही संपत्ति जब्त की गई है. उन्होंने लिखा था कि, प्रधानमंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला तो आपने ED के जरिए मनीष को बदनाम करना चालू कर दिया? आपकी ED शाम से टीवी चैनलों पर झूठी खबरें चलवा रही है कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई. ED ने असल में जो संपत्ति जब्त की है, उसके कागजात ये रहे. टोटल 80 लाख की संपत्ति जब्त की है, वो भी 2018 के पहले की, जब एक्साइज नीति बनी ही नहीं थी. पूरी संपत्ति एक नंबर की है.

ED ने जारी किया था ये बयान

बताते चलें कि शुक्रवार को ED ने दिल्ली के शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया, अमनदीप ढल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा और अन्य की करीब 52 करोड़ 24 लाख की संपत्ति कुर्क की. ED के मुताबिक, इस  52 करोड़ की चल अचल संपत्ति में 7 करोड़ 29 लाख रुपये की 2 प्रॉपर्टी मनीष सिसोदिया, उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया, साथ ही राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा के लैंड और फ्लैट शामिल हैं. इस अटैचमेंट में 44 करोड़ 29 लाख रुपये की कैश और चल संपत्ति है, जिनमें से 11 लाख 49 हजार रुपये मनीष सिसोदिया और 16 करोड़ 45 लाख रुपये बृंदको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com