रेलवे स्टेशन में बवाल के बाद आज फिर हंगामा, पलटन बाजार कराया बंद

Lavc57.107.100

देहरादून। गुरुवार रात को रेलवे स्टेशन में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद शुक्रवार को एक पक्ष ने घंटाघर पर प्रदर्शन किया। बजरंग दल के अध्यक्ष विकास वर्मा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने पलटन बाजार बंद करा दिया। उसके बाद घंटाघर पर सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे। घंटाघर पर इस प्रदर्शन करने के कारण जाम की स्थिति बन गई।

प्रदर्शन कर रहे पक्ष ने कहा कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। हिंदू कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को हटाए जाने की मांग की। पुलिस की ओर से हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा, लेकिन कार्यकर्ता नहीं मानने को तैयार नहीं हैं।

ये है पूरा मामला

बीते रोज गुरुवार की रात दून रेलवे स्टेशन पर एक लड़की और युवक के बीच कुछ नोकझोंक होती देख मौके पर मौजूद आरपीएफ ने पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि लड़की नाबालिग है और यूपी के बदायूं थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज है। लड़की घर में किसी को बताए बिना देहरादून पहुंची थी। लड़की के परिजनों और संबंधित थाना पुलिस से भी संपर्क किया गया।

पुलिस की ओर से बताया गया कि इस दौरान किसी ने ये सूचना दी कि ये मामला विभिन्न समुदाय का है। कुछ देर बाद रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग इकट्ठा हो गए। नोकझोंक के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने वहां खड़ी एक-दो गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए पथराव करने की कोशिश की। पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए स्थिति को काबू किया। इस पूरे मामले में 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।