September 22, 2024

दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत, टेस्ट की अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल, ये है मारक क्षमता

भारत ने सोमवार को रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत ने सोमवार शाम साढ़े 7 बजे ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 4000 किलोमीटर है।

बता दें कि इससे पहले भारत ने अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। उसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर थी। ये परमाणु हथियार ले जाने में और सतह से सतह पर मार करने में सक्षम मिसाइल थी।

लगातार रक्षा क्षेत्र में तरक्की कर रहा भारत 

भारतीय नौसेना ने हालही में पहली नौसैनिक पोत रोधी मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। ये परीक्षण एक सीकिंग हेलीकॉप्टर से किया गया था। खास बात ये है कि ये मिसाइल स्वदेशी थी। इस परीक्षण को ओडिशा के बालासोर के आईटीआर में किया गया था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com