September 22, 2024

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखी चिट्ठी, इन सवालों का मांगा जवाब

मोदी सरकार के ओर से मंगलवार को सेना भर्ती के लिए अग्निपथ स्किम का मंगलवार को ऐलान किया गया. उसके बाद ही इस स्किम को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. वहीं अब बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी इस योजना को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने इस स्किम को लेकर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक चिट्ठी लिखी है.

रक्षा मंत्री को लिखी गई चिट्ठी की जानकारी वरुण गांधी ने ट्विटर पर दी. चिट्ठी ट्वीट करते हुए वरुण गांधी ने लिखा, “अग्निपथ’ योजना को लेकर देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं. युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करे. जिससे देश की युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग सही दिशा में हो सके.”

चिट्ठी में कही ये बात

वहीं चिट्ठी में वरुण गांधी ने लिखा है कि कई महत्वपूर्ण सवाल युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुझसे साझा किया है. सेना में 15 साल की नौकरी के बाद रिटायर हुए नियमित सैनिकों को कॉरपोरेट सेक्टर नियक्त करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. ऐसे में 4 साल की अल्पावधि के उपरांत इन अग्निवीरों का क्या होगा.

उन्होंने आगे लिखा है कि किसान परिवार, मध्यमवर्ग और निम्न वर्ग से आने वाले अग्निवीरों को सरकार द्वारा निर्धारित कम वेतनमान के कारण घर चलाने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं महज 6 माह की ट्रेनिंग के पश्चात इन सैनिकों के कारण वर्षों पुरानी रेजिमेंटल संरचना बाधित हो सकती है.

इस योजना के लागू होने के पश्चात हर वर्ष भर्ती किए गए युवाओं में से 75 फीसदी चार वर्षों के बाद फिर से बेरोजगार हो जाएंगे. हर साल ये संख्या बढ़ती जाएगी. इससे देश के युवाओं में असंतोष और अधिक पनपेगा.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com