September 22, 2024

देश में स्कूलों के फिर से खोलने को लेकर एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने दिया ये बड़ा बयान

देश में ज्यादातर स्कूल पिछले साल मार्च से बंद हैं, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी फैल गई थी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि उन क्षेत्रों में फिर से स्कूलों को खोला जाना चाहिए, जहां कोरोना वायरस रोग (कोविड-19) के मामले कम हैं।

 

कोविड-19 पर भारत के टास्क फोर्स के सदस्य गुलेरिया ने बताया कि इन जिलों को वैकल्पिक दिनों में बच्चों को स्कूलों में वापस लाने का विकल्प तलाशना चाहिए और फिर से खुलने के अन्य तरीकों की तलाश करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर निगरानी के दौरान कोविड-19 मामलों के फैलने का संकेत मिलता है, तो तुरंत स्कूलों को फिर से बंद किया जा सकता है।

 

अधिकारी स्कूलों को फिर से खोलने के लिए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और उचित वेंटिलेशन जैसे प्रोटोकॉल सुनिश्चित कर सकते हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com