September 23, 2024

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज मेरठ में डोर-टू-डोर कैंपेन कर उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट, जानिए क्या है कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. वहीं, AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी  मंगलवार यानि कि आज दोपहर उत्तर प्रदेश के सिवाल खास और मेरठ सिटी इलाकों में घर-घर जाकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग कर प्रचार करेंगे.  बता दें कि ओवैसी ने बीते सोमवार को गाजियाबाद के डासना पहुंचकर धौलाना विधानसभा सीट से अपनी पार्टी के प्रत्याशी हाजी आरिफ के पक्ष में प्रचार किया और घर-घर जाकर जनता से वोट मांगे.

दरअसल, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज यानी मंगलवार को दोपहर मेरठ आएंगे. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी सिवाल खास विधानसभा और मेरठ सिटी के इलाकों में घर-घर जाकर प्रचार करेंगे. साथ ही प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद भी करेंगे.

असदुद्दीन ओवैसी सिवाल खास और मेरठ सिटी में घर-घर जाकर उम्मीदवारों का करेंगे प्रचार

ओवैसी ने बीजेपी और सपा पर साधा निशाना

बता दें कि ओवैसी ने बीते दिनों गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव और जमकर हमला बोला. इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा गर्मी निकालने के बयान पर ओवैसी ने कहा कि वह जून में शिमला तो बना देते हैं, लेकिन मई-जून के महीने में लोगों को ऑक्सीजन नहीं दिला पाए. वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में 45 पर्सेंट मुस्लिमों के टिकट काटकर उन्हें अब दरी बिछाने के लिए और झंडा उठाने के लिए छोड़ दिया है. फिलहाल अब समाजवादी पार्टी में मुस्लिमों की कोई हैसियत नहीं है. इस दौरान उन्होंने अखिलेश पर मुस्लिम समाज के नेताओं के टिकट काटने और उनका इस्तेमाल करने का आरोप गया. उन्होंने आजम खान और अब्दुल्ला आजम की भलाई के साथ ही जौहर यूनिवर्सिटी फिर से शुरू होने की दुआ मांगी.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com