December 5, 2024

दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में हवाई हादसे में चार लोगों की मौत

8660614 3x2

ब्रिटेन। दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में एक हल्के विमान और एक हेलीकॉप्टर के बीच हवा में हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय दैनिक ‘लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड’ ने थेम्स वैली के पुलिस अधीक्षक रेबेका मिअर्स के हवाले से शुक्रवार की घटना में मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।

बकिंघमशायर में अयल्सबरी के पास वाडस्डन के गांव में दुर्घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

एक प्रवक्ता ने बताया, हम वाडस्डन के नजदीक दोपहर में हुयी घटना के बाद हताहतों की संख्या के बारे में पता लगा लिया है, एम्बुलेंस की सेवा ली जा रही है और लोगों का जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. दोनों विमान वाईकॉम्बे एयर पार्क से आए थे, जिसे बुकर एयरफील्ड के नाम से भी जाना जाता है। यह हाई वाईकॉम्बे के निकट है, जहां विमानों के उड़ान प्रशिक्षण दिया जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *