पंजाबियों के लिए Air India की बड़ी सौगात, हलवारा एयरपोर्ट से उड़ानें जल्द होंगी शुरू हलवारा एयरपोर्ट से उड़ानों की पुष्टि, व्यापार और पर्यटन में मिलेगा बढ़ावा, सांसद संजीव अरोड़ा ने दी जानकारी
लुधियाना : पंजाब के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एयर इंडिया ने हलवारा हवाई अड्डे से उड़ान संचालन शुरू करने की पुष्टि की है। राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने बताया कि एयर इंडिया के ग्रुप हेड- जीआरसी और कॉर्पोरेट मामले, पी. बालाजी ने 8 जनवरी 2025 को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी।
बालाजी ने कहा कि जैसे ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से आवश्यक रेगुलेटरी अनुमतियां मिलेंगी, एयर इंडिया हलवारा से उड़ानें शुरू करेगा। यह कदम पंजाब में कनेक्टिविटी का विस्तार करेगा, जिससे व्यापार और पर्यटन को बड़ा लाभ मिलेगा।
सांसद अरोड़ा ने 6 दिसंबर 2024 को एयर इंडिया को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर चर्चा की थी। इसके बाद 14 अगस्त 2024 को एक उच्च स्तरीय बैठक में हलवारा से उड़ान संचालन की योजना पर चर्चा हुई। एयर इंडिया की टीम ने 29 अगस्त को लुधियाना का दौरा किया और दिल्ली-हलवारा मार्ग की संभावनाओं का अध्ययन किया।
यह उड़ान मालवा क्षेत्र के उद्योग और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद होगी। अरोड़ा ने कहा कि हलवारा एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करना मुख्यमंत्री भगवंत मान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है।
सांसद अरोड़ा ने इस पहल के लिए एयर इंडिया और लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह उड़ानें क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी और पंजाब के लोग बेसब्री से इस सेवा का इंतजार कर रहे हैं।