September 22, 2024

एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे भारतीय वायुसेना के अगले वाइस चीफ, 30 जून को संभालेंगे पदभार

एयर मार्शल विवेक राम चौधरी (Air Marshal Vivek Ram Choudhary) 30 जून को वायुसेना के अगले वाइस चीफ (Vice Chief of Air Staff) के रूप में अपना पदभार ग्रहण करेंगे. वीआर चौधरी वर्तमान में वेस्टर्न एयर कमांड की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. चौधरी (AVSM VM) ने पिछले साल अगस्त में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के तौर पर पदभार संभाला था.

नेशनल डिफेंस एकेडमी के पूर्व छात्र एयर मार्शल वीआर चौधरी को वायुसेना में फाइटर पायलट के तौर पर 29 दिसंबर 1982 में शामिल किया गया था. चौधरी अब तक कई मुख्य पदों का कार्यभार संभाल चुके हैं. इंडियन एयरफोर्स की Sword Arm के रूप में जाने जाने वाली वेस्टर्न एयर कमांड लद्दाख, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में चीन और पाकिस्तान दोनों से लगी भारत की सीमाओं की निगरानी करती है.

संभाल चुके कई अहम पदों की जिम्मेदारियां

1982 में कमीशंड होने के बाद विवेक चौधरी 1993 में स्क्वाड्रन लीडर बने, 1999 में विंग कमांडर, 2006 में ग्रुप कैप्टन, 2009 में एयर कमोडोर, 2013 में एयर वाइस मार्शल और अक्टूबर, 2018 में एयर मार्शल के पद पर नियुक्त हुए थे. अपने लगभग चार दशक के करियर के दौरान एयर मार्शल चौधरी ने जामनगर, श्रीनगर, अवंतिपुर, दिल्ली, इलाहाबाद, पुणे और डंडीगल में अपनी सेवाएं दी हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com