‘जहाज से बाहर आते ही आंखें जलने लगीं, मुझे लगा ये…’ नोएडा, गाजियाबाद में खराब हवा पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में एयर पल्यूशन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब और हरियाणा पर आरोप लगाए हैं. सीएम ने कहा कि ‘परसों सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण पर पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली समेत 5-6 राज्यों को नोटिस जारी किया. दिल्ली जाते समय मैं गाजियाबाद में उतरा. जैसे ही मैं विमान से बाहर निकला, मेरी आंखों में जलन होने लगी और मुझे एहसास हुआ कि ऐसा धुंध के कारण हुआ.’
सीएम ने कहा कि फिर मैंने नासा के सैटेलाइट इमेज की जांच की, तो पता चला कि पूरा पंजाब और उत्तरी भाग हरियाणा ‘लाल’ दिख रहा था. जब इन राज्यों से हवा चली, तो दिल्ली अंधेरे में ढकी हुई थी.
On the issue of air pollution, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "The day before yesterday Supreme Court issued notices to 5-6 states including Punjab, Haryana, UP and Delhi on pollution. On my way to Delhi, I landed at Ghaziabad, as soon as I stepped out of the aircraft my… pic.twitter.com/yOAJMn8NVE
— ANI (@ANI) November 3, 2023
क्या है नोएडा गाजियाबाद का हाल?
शुक्रवार को नोएडा का एक्यूआई 388 था और पीएम 10 का कंसंट्रेशन 377 थी, दोनों ‘बहुत खराब’ श्रेणी के अंतर्गत थे. ग्रेटर नोएडा में भी यही हाल है. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 3 में भी उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, एक्यूआई 493 पहुंच गया है. अगर पूरे ग्रेटर नोएडा के आंकड़े की बात करें तो एक्यूआई 485 पर पहुंचा हुआ है. गाजियाबाद में ओवरऑल आंकड़ा 418 बना हुआ है. गाजियाबाद के लोनी इलाके में हालात बद से बदतर बने हुए हैं. उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक एक्यूआई यहां 492 पहुंच गया है.
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
केंद्रीय वायु प्रदूषण आयोग ने पूरे एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-3 लागू कर दिया गया है. ग्रेप-3 के लागू होते ही निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है. साथ ही बीएस-3 और बीएस-4 वाले वाहनों को चलाने पर पाबंदी लगा दी गई है. दिल्ली में कक्षा पांच तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. नोएडा व ग्रेटर नोएडा में भी स्कूलों को आनलाइन पढ़ाई शुरू कराने की सलाह दी गई है.