अखिलेश का ऐलान, सपा के पास नाम लिखाएं, 300 यूनिट फ्री बिजली पाएं
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का जो फैसला किया है, उसके लिए लोगों को अपना नाम लिखवाना होगा। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी कल से एक फॉर्म भरवाना शुरू करेगी, जिसके आधार पर लोगों को बिजली के बिल में छूट दी जाएगी।
आपराधिक आधार के लोगों को टिकट देने और पार्टी की मान्यता रद्द करने पर अखिलेश ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी देश में कहीं पर भी चुनाव नहीं लड़ सकती। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री के ऊपर इतने सारे केस दर्ज है, जिसके बारे में उन्होंने चुनाव आयोग को जानकारी नहीं दी। इसके साथ ही मीडिया ने दिखाया है कि बीजेपी के कितने लोगों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सपा के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उसी कड़ी में नाहिद हसन भी आते हैं।