यूपी में भगवा गमछा लटका लेने से गुंडागर्दी की छूट: अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जहां गले में भगवा गमछा लटका लेने से गुंडागर्दी की छूट मिल जाती हो, वहां हालात सुधरने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। बीजेपी सरकार इस पर नियंत्रण पाने में असफल साबित हो गई है। अपनी हताशा में विपक्ष की आवाज दबाने के लिए योगी सरकार यूपीकोका का नया शिगूफा उछाल रही है।
अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार में किसी की इज्जत या जान-माल सुरक्षित नहीं है। महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा पर खतरा है। यूपी में जब ऐसे बुरे हालात है तो बीजेपी सरकार किस मुंह से ढाई लाख करोड़ रुपए के निवेश का दावा कर सकती है। कोई भी प्रतिष्ठित औद्योगिक घराना यहां असुरक्षा के महौल में अपना उद्योग नहीं लगाएगा।