September 22, 2024

बुद्ध‍ि और विवके से काम नहीं करते अखिलेश, सिर्फ ट्वीटर पर निर्भर- सीएम योगी

यूपी चुनावों से पहले लखनऊ में हो रहे न्यूज 24 के मंथन कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और उन्‍हें ट्वीटर तक सीमित रहने वाला शख्‍स करार दिया। उन्‍होंने कहा कि अखिलेश प्रदेश की जनता का अपमान कर रहे हैं, क्योंकि जिस सरकार को जनता तीन चौथाई से अधिक समर्थन दिया हो और समाजवादी की बहुत की जगह जमानत जब्त हो गई थी, ऐसे में उनके द्वारा दिए गए बयान जनता का अपमान है। वैसे भी 2017 में जो दो जोड़ी वाली प्रवृति आई थी, उनका मकसद यूपी की जनता को अपमानित करना ही है।

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने 5 साल तक इनको सत्ता में रहने का मौका दिया था, लेकिन उसके बावजूद यह एक कार्य नहीं कर पाए। 1947 से 2017 तक प्रदेश के अंदर सिर्फ दो एक्सप्रेस-वे बने थे, एक यमुना एक्सप्रेस-वे और दूसरा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे। आज प्रदेश के अंदर 5 एक्सप्रेस-वे पर काम हो रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अगले महीने देश को समर्पित होगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे नवंबर के अंत तक देश को मिलेगा, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। बलिया-लिंक एक्सप्रेस-वे को लेकर सरकार ने मंजूरी दे दी है। गंगा एक्सप्रेस-वे जोकि मेरठ से प्रयागराज तक देश के बड़े एक्सप्रेस-वे में से एक है और सरकार ने इसके लिए 96 फीसदी जमीन अधिकृत करके इसके टेंडर को आगे बढ़ा दिया है। सपा को 4 बार अवसर मिला, लेकिन उसने इनको आगे क्यों नहीं बढ़ाया। सीएम योगी यहीं नहीं रूके और उन्‍होंने कहा कि 2017 तक एक भी सिटी में मेट्रो नहीं था, लेकिन आज 4 सिटी में मेट्रो है और नवंबर तक हम कानपुर में मेट्रो का संचालन करेंगे।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com