चाचा शिवपाल को अखिलेश यादव ने दिया एक और बड़ा झटका, क्या दोनों की राहें हो गई जुदा?

shivpal-yadav-pti-1097549-1649075380

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. आजमगढ़ में बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बसपा के बीच टक्कर हैं जबकि रामपुर में बीजेपी का सीधा मुकाबला सपा से है. इस उपचुनाव को लेकर सपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. सबसे खास बात है कि इसमें सपा विधायक और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम नहीं है.

सपा ने आजमगढ़ और रामपुर सीट के लिए प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव समेत 40 स्टार प्रचारकों का नाम है. लेकिन अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है.

अलग हो सकती हैं राहें

विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही चाचा-भतीजे के बीच मनमुटाव की बात सामने आई थी. उसके बाद से ही कई मौके पर दोनों ने एक-दूसरे पर खुलकर निशाना साधा. बीते दिनों शिवपाल यादव ने विधानसभा में सपा विधायकों के बीच बैठने को लेकर भी आपति जताते हुए, विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था.

ऐसे में अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम गायब होने के बाद दोनों की राहें अलग मानी जा रही है. बता दें आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. हालांकि रामपुर सीट पर बसपा ने चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है. जबकि कांग्रेस दोनों ही सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है.

You may have missed