चाचा शिवपाल को अखिलेश यादव ने दिया एक और बड़ा झटका, क्या दोनों की राहें हो गई जुदा?

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. आजमगढ़ में बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बसपा के बीच टक्कर हैं जबकि रामपुर में बीजेपी का सीधा मुकाबला सपा से है. इस उपचुनाव को लेकर सपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. सबसे खास बात है कि इसमें सपा विधायक और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम नहीं है.
सपा ने आजमगढ़ और रामपुर सीट के लिए प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव समेत 40 स्टार प्रचारकों का नाम है. लेकिन अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है.
अलग हो सकती हैं राहें
विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही चाचा-भतीजे के बीच मनमुटाव की बात सामने आई थी. उसके बाद से ही कई मौके पर दोनों ने एक-दूसरे पर खुलकर निशाना साधा. बीते दिनों शिवपाल यादव ने विधानसभा में सपा विधायकों के बीच बैठने को लेकर भी आपति जताते हुए, विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था.