अखिलेश यादव ने क्यों लगाया बीजेपी सरकार का जयकारा? ‘तमंचा’ और ‘तमाचा’ का कनेक्शन जोड़ा

AKHILESH

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधते रहते हैं. सपा अध्यक्ष ने एक बार फिर से वाराणसी का एक वीडियो शेयर कर बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. जिसमें वाराणसी की नायब तहसीलदार जमीन से जुड़े कागज मांगने पर एक युवती को थप्पड़ मार देती हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

ये वीडियो वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव का बताया जा रहा है, जहां नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी आबादी की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची थी, इसी दौरान उनकी यहां एक युवती से तीखी नोंक-झोंक हो जाती है. ये युवती उनसे आदेश की कॉपी मांगती है, जिस पर दोनों में कहासुनी होने लगती है. इस बीच महिला अधिकारी लड़की को थप्पड़ जड़ देती हैं.

अखिलेश यादव ने कसा तंज

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया और तमंचे से लेकर तमाचे तक का जिक्र कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘तमंचा और तमाचा की भरमार… जय हो-जय हो भाजपा सरकार.’ सपा अध्यक्ष अक्सर सांड, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला करते हैं. इससे पहले भी उन्होंने यूपी विधानसभा में नई नियमावली को लेकर योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि लगता है कि अब कई और नियम भी बन सकते हैं कि सदन में टमाटर खाकर आना मना है, सांड, स्मार्ट सिटी, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

आज सदन में आमने-सामने होंगे योगी-अखिलेश

इन तमाम बातों से अलग आज यूपी विधानसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच आमने सामने का मुकाबला देखने को मिलेगा. यूपी विधानसभा में आज नई नियमावली और विधि विश्वविद्यालय से संबधित दो अहम विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे. जिस पर नेता सदन योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को अपनी बात रखनी है.

You may have missed