September 22, 2024

अखिलेश यादव ने बुलाई सपा विधायकों की बैठक, क्रॉस वोटिंग करने वालों पर भी एक्शन की तैयारी

समाजवादी पार्टी गठबंधन से अब दो और दल अलग हो चुके हैं. बीते दिनों सपा ने लेटर जारी कर ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव को ‘तलाक’ दे दिया. इन दो दलों के गठबंधन छोड़ने के बाद अखिलेश यादव ने अपने पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. सपा विधायकों की ये बैठक 26 जुलाई को लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर में होगी.

अखिलेश यादव ने 26 जुलाई को पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है. लखनऊ में होने वाली इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक हिस्सा लेगें. इस बैठक में पार्टी को एकजुट करने की रणनीति बनाए जाने की संभावना पर चर्चा होगी. चुनाव में हार के बाद बिखरा गठबंधन अब अखिलेश यादव के लिए चुनौत बन गया है. वहीं सपा का अभी सदस्यता अभियान भी चल रहा है. माना जा रहा है कि पार्टी को मजबूत करने के अलावा आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी.

बड़े एक्शन की तैयारी

इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में सपा विधायकों द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग भी काफी चर्चा में रही. बताया जा रहा है कि पार्टी इन विधायकों का पता कर रही है. अब बताया जा रहा है कि अखिलेश समाजवादी पार्टी में बड़े एक्शन की तैयारी में हैं.

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के दिन दो विधायकों के क्रॉस वोटिंग की खबर आई थी. तब शिवपाल सिंह यादव समेत पांच सपा विधायकों के क्रॉस वोटिंग की बात कही जा रही है. अब इन सभी के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक कौन हैं, लेकिन पार्टी को कुछ नाम पता चले हैं, जिन पर शक है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com