कुदाल-हथौड़ा लेकर मकान में कौन घुसा? नाम बताने वाले को अखिलेश देंगे 11 लाख का इनाम
लखनऊ विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी मकान में हुए तोड़फोड़ और 4 करोड़ से अधिक खर्च को लेकर उठ रहे सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने चुप्पी तोड़ी। अखिलेश ने कहा कि जिस दिन हमने वो मकान खाली किया था, उसी रात कुछ लोग कुदाल और हथौड़ा लेकर उस मकान में गए थे, उनके साथ कुछ अधिकारी और कैमरामैन भी थे।
अखिलेश ने इन लोगों का नाम बताने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह उस मकान में बदलाव के लिए एलडीए द्वारा जारी नक्शा व एनओसी भी जारी करेंगे।
उस मकान को पाने के लिए मौजूदा मंत्रियों द्वारा पत्र लिखे जाने पर चुटकी लेते हुए अखिलेश ने कहा कि इन मंत्रियों को राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह का मकान पसंद नहीं आ रहा है। सिर्फ मेरा ही मकान उन्हें क्यों पसंद आ रहा है।
हमें बताओ किस बैंक ने लोन दिया
अखिलेश ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर भी निशाना साधा। कहा कि यह भी एक बड़ा झूठ है। अखिलेश ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिस 60 हजार करोड़ केनिवेशक की सरकार दावा कर रही है उनके निवेशकों को किस बैंक ने लोन दिया है, इसका भी नाम सबके सामने आना चाहिए। हम जानना चाहते हैं कि निवेशकों को किस बैंक ने लोन दिया।