सीएम योगी आदित्यनाथ के बिजली बिल वाले बयान पर अखिलेश यादव बोले- वादा तो फ्री बिजली का था
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में बिजली के मुद्दे पर राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिजली बिल जमा कराने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा जा रहा है.
उन्होंने ट्वीट किया- “भाजपा ने चुनाव में कहा कि किसानों को अगले 5 साल बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा पर अब कह रहे हैं कि हर एक उपभोक्ता भुगतान करे तभी आपूर्ति होगी. ये सरकार बताए कि सपा के समय में जो उत्पादन क्षमता बढ़ी थी, उसमें इस सरकार ने कोई बढ़ोत्तरी क्यों नहीं करी व जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा.”
भाजपा ने चुनाव में कहा कि किसानों को अगले 5 साल बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा पर अब कह रहे हैं कि हर एक उपभोक्ता भुगतान करे तभी आपूर्ति होगी।
ये सरकार बताए कि सपा के समय में जो उत्पादन क्षमता बढ़ी थी, उसमें इस सरकार ने कोई बढ़ोत्तरी क्यों नहीं करी व जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 2, 2022
सीएम योगी ने कही थी ये बात
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजली की समस्या के संदर्भ में कहा था- “बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान जरूरी है. बिजली का उपभोग करने वाले हर उपभोक्ता की यह ज़िम्मेदारी है कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करें.”
उन्होंने कहा था कि ऊर्जा विभाग, विद्युत निगमों को बिल के समयबद्ध संकलन के लिए ठोस प्रयास करना होगा. बकायेदारों से लगातार संपर्क व संवाद करें. कलेक्शन सिस्टम में सुधार की जरूरत है.
सीएम ने बताया था कि कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे हमें अतिरिक्त रैक देने जा जा रहा है, भारत सरकार से अतिरिक्त बिजली भी प्राप्त होगी. रोस्टर के अनुरूप निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं.