बदले सुरः वैक्सीन की डोज लेंगे अखिलेश यादव, कहा- बीजेपी के टीका का किया था विरोध
देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण इन जिंदगी के लिए कहर बना हुआ है, जिससे अब तक करीब साढ़े तीन लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सरकार की नई नीति के बाद अलग-अलग बयान आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक बयान अब यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का सामने आया है। अखिलेश ने कहा है कि वह भारत सरकार का टीका लगवाएंगे, वो सिर्फ भाजपा के टीके के खिलाफ थे।
जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी।
हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 8, 2021
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे पर भारत सरकार के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।
बता दें कि इसी साल जनवरी में जब वैक्सीनेशन की शुरुआत होने लगी थी, तब अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि उन्हें बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है, जब हमारी सरकार आएगी तो सभी को मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी।