गढ़वाल विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में धांधली के आरोप

hnb garwal

श्रीनगर। गढ़वाल विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नगर में ही प्रश्नपत्र छपवाकर गोपनीयता खत्म कर दी गई, वहीं पेपर के तय समय से पहले ही कई छात्रों को प्रश्नपत्र वितरित कर दिए गए।

बता दें 31 मार्च को गढ़वाल विवि की पीएचडी परीक्षा सम्पन्न हुई थी। परीक्षा का नतीजा एक मई को घोषित किया गया जिसमें कुल 783 अभ्यर्थी पास हुए थे। परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने की बात सामने आई थी, लेकिन उस वक्त इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। अब डेढ़ माह बाद विवि के छात्र संघ अध्यक्ष ने मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं।

आरोप है कि विवि के अधिकारियों के रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रवेश परीक्षा में धांधली कराई गई। उनका आरोप है कि बिना टेंडर के खराब उत्तर पुस्तिकाओं को खरीदा जा रहा है। गुरूवार को कुलपति समेत विवि के अन्य अधिकारियों के साथ हुई छात्रों की बैठक में भी छात्रों ने इस मुद्दे को उठाया।

मामले में परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बडी नही हुई है। अगर धांधली हुई होती तो परीक्षा के बाद इस बात को उठाना चाहिए था, परीक्षा निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुई है। जब परीक्षा परिणाम आ गया है, पीएचडी के लिए साक्षात्कार हो चुके हैं तब इस तरह के आरोप का कोई औचित्य नहीं बनता है।

वहीं विवि के कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि उन्हें अपने अधिकारियों पर पूरा भरोसा है। छात्रों की मांग पर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। एक सप्ताह के अंदर कमेटी का गठन कर जांच की जाएंगी।