September 22, 2024

अल्मोड़ाः युवक की निर्मम पिटाई से मौत प्रकरण में आरोपी किशोरी के पिता और पूर्व प्रधान गिरफ्तार

देहरादून। अल्मोड़ा के दन्या क्षेत्र में युवक की निर्मम पिटाई से हुई मौत के मामले में शनिवार को पूर्व प्रधान और किशोरी के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो दिनों में ही मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं वायरल वीडियो समेत अन्य सुबूतों के आधार पर भी पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। साथ ही आरोपी किशोरी के पिता और पूर्व प्रधान गिरफ्तारी के बाद गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस उस ऐंगल पर भी काम कर रही है जिसमें बताया गया है कि हत्या के पीछे कुछ और लोग भी सामिल हो सकते है।

ग्राम रूबाल निवासी भुवन चंद्र उर्फ भानू (19), कैलाश सिंह और ललित सिंह 28 अप्रैल को दन्या क्षेत्र के गांव में गए थे। वहां नाबालिग किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में ग्रामीणों ने इनमें से दो युवकों को जमकर पिटाई कर दी थी। किशोरी के पिता की तहरीर पर तीनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। 29 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती भुवन ने दम तोड़ दिया था।

भुवन के भाई गोविंद जोशी की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी और नामजद ग्रामीणों समेत आठ-दस लोगों पर धारा 147/149/304 में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने 30 अप्रैल को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इधर शनिवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने नामजद आरोपी किशोरी के पिता और वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट के आरोपी पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में दन्या थानाध्यक्ष संतोष देवरानी, एसआई नीरज भाकुनी, एसआई इंदर ढैला, कांस्टेबल दीपक खनका, दिनेश नगरकोटी, राजेश भट्ट आदि रहे।

किशोरी की फोटो और वीडियो न करें वायरल एसएसपी

युवक की मौत के बाद से ही मामले का वीडियो और किशोरी का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस पर एसएसपी पंकज भट्ट ने लोगों से ऐसा वीडियो वायरल न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन ऐसे मामलों में किशोरी की पहचान सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में सभी लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें। इस तरह के कृत्य करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com