राज्य आंदोलकारी के साथ-साथ लेखक-पत्रकार भी हैं बृजभूषण गैरोला, डोईवाला में मिल रहा है बड़ा जनसमर्थन
देहरादून। उत्तराखण्ड में विधान सभा चुनाव को बस महज एक दिन बाकी है। यहां 14 फरवरी को प्रदेश की पांचवी विधानसभा के लिए मतदान होना है। प्रचार के आखिरी चरण में कोई भी उम्मीदवार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है। पूरे प्रदेश में चुनावमय माहौल बना हुआ है। गली-चौबारे हर जगह उम्मीदवारों की जीत-हार की बातें हो रही है। समर्थक अपने उम्मीदवार के जीत के दावे कर रहे हैं और इस दावे को पुष्ट करने के लिए उनके अपने तर्क भी हैं।
दून की डोईवाला विधानसभा सीट इन चुनाव में सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। यहां से भाजपा से बृजभूषण गैरोला चुनावी मैदान में है। उन्हें पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत का करीबी बताया जाता रहा है।
कौन है बृज भूषण गैरोला
बृजभूषण गैराला त्रिवेन्द्र सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं। वे पिछले 35 सालों से भाजपा से जुड़े हुए है। इस दौरान उन्होंने पार्टी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाया। साल 1994 में वे भाजपा युवा मोर्चा में प्रदेश पदाधिकारी रहे है। 1996 में भाजयुमो में प्रदेश उपाध्यक्ष रहे। साल 2000 में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और जिला संगठन प्रभारी रहे है।
2003 से 2008 तक उत्तराखण्ड भाजपा में प्रदेश प्रवक्ता रहे है। इसके साथ ही वे उद्योग प्रकोष्ठ, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी रहे। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान वे प्रदेश चुनाव संचालन समिति के सदस्य भी रहे है। बृजभूषण गैरोला ने उत्तराखण्ड आंदोलन भी सक्रिय रहे है। वे एक लेखक और पत्रकार भी है। अभी तक वे तकरीबन पांच पुस्तकों लिख चुके हैं।
शासकीय कार्यों का लम्बा अनुभव
बृजभूषण गैरोला को शासकीय कार्यों का भी लम्बा अनुभव है। वे अभिन्न उत्तर प्रदेश के दौरान साल 1996-2000 में उत्तर प्रदेश पर्वतीय विकास परिषद् के सदस्य रहे। इसे अलावा वे 2010 से 2012 के दौरान राज्य पेयजल सलाहकार समिति के अध्यक्ष रहे। वहीं वे त्रिवेन्द्र सरकार में उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष भी रहे।
चुनाव प्रचार में जुटे बृजभूषण गैरोला
भाजपा ने 2022 के चुनाव में डोईवाला से बृजभूषण गैरोला पर भरोसा जताया है। वे लम्बे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय है। डोईवाला की बात करें तो राजनैतिक तौर पर बीजेपी का बड़ा गढ़ माना जाता रहा है। बृजभूषण गैरोला फिलहाल चुनावी प्रचार में व्यस्त है। वे डोर-टू-डोर जनसम्पर्क में जुटे हैं। उनको क्षेत्र में बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है। डोईवाला क्षेत्र को वे बेहद करीब से जानते हें। बृजभूषण गैरोला कहते हैं भाजपा सरकार में डोईवाला क्षेत्र में रिकार्ड विकास के कार्य हुए हैं। वे कहते है की डोईवाला अब एक आदर्श विधानसभा है। वे कहते हैं कि जो विकास के कार्य अभी छूटे हुए हैं उनको आगे बढ़ाया जाएगा।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
बृजभूषण गैरोला को शासकीय कार्यों का भी लम्बा अनुभव है। वे अभिन्न उत्तर प्रदेश के दौरान साल 1996-2000 में उत्तर प्रदेश पर्वतीय विकास परिषद् के सदस्य रहे। इसे अलावा वे 2010 से 2012 के दौरान राज्य पेयजल सलाहकार समिति के अध्यक्ष रहे। वहीं वे त्रिवेन्द्र सरकार में उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष भी रहे।
चुनाव प्रचार में जुटे बृजभूषण गैरोला
भाजपा ने 2022 के चुनाव में डोईवाला से बृजभूषण गैरोला पर भरोसा जताया है। वे लम्बे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय है। डोईवाला की बात करें तो राजनैतिक तौर पर बीजेपी का बड़ा गढ़ माना जाता रहा है। बृजभूषण गैरोला फिलहाल चुनावी प्रचार में व्यस्त है। वे डोर-टू-डोर जनसम्पर्क में जुटे हैं। उनको क्षेत्र में बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है। डोईवाला क्षेत्र को वे बेहद करीब से जानते हें। बृजभूषण गैरोला कहते हैं भाजपा सरकार में डोईवाला क्षेत्र में रिकार्ड विकास के कार्य हुए हैं। वे कहते है की डोईवाला अब एक आदर्श विधानसभा है। वे कहते हैं कि जो विकास के कार्य अभी छूटे हुए हैं उनको आगे बढ़ाया जाएगा।