September 22, 2024

भारत में धर्मांतरण के लिए फंडिंग कर रहा अमेजन! आरएसएस मैगजीन में लगाए गंभीर आरोप

आरएसएस से संबंधित पत्रिका ‘द ऑर्गनाइजर’ के लेटेस्ट एडिशन में ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर कवर स्टोरी प्रकाशित की. इसमें साइट पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसमें कहा गया है कि नॉर्थ ईस्ट वाले राज्यों में धर्मांतरण के लिए ये फर्म फंडिंग कर रहा है. स्टोरी का टाइटल ‘अमेजिंग क्रॉस कनेक्शन‘ दिया गया है. इसमें यह भी आरोप लगाया कि अमेजन के अमेरिकन बापटिस्ट चर्च नामक एक संगठन के साथ वित्तीय संबंध हैं. हालांकि अमेजन ने आरोपों का खंडन किया है.

अमेजन ने आरोपों से किया खंडन

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन के प्रवक्ता ने सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि अमेजन इंडिया का अखिल भारतीय मिशन या उसके सहयोगियों के साथ कोई संबंध नहीं है और न ही अमेज़ॅनस्माइल प्रोग्राम इंडिया मार्केटप्लेस पर संचालित होता है. प्रवक्ता ने कहा कि AmazonSmile प्रोग्राम जहां पर संचालित होता है ग्राहक ऐसे चैरिटी को दान करने का विकल्प चुन सकते हैं. मैगजीन में यह भी दावा किया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सितंबर में पत्रिका की एक पूर्व रिपोर्ट के बाद इस मुद्दे का संज्ञान लिया है.

एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि आयोग को सितंबर में अरुणाचल प्रदेश अनाथालयों से अवैध रूप से किए जा रहे धर्मांतरण और कथित तौर पर अमेजन द्वारा फंडिंग किए जाने की शिकायत मिली थी. उन्होंने कहा कि हमने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और ई-कॉमर्स साइट को सितंबर में एक नोटिस भेजा, लेकिन अमेजन ने कोई जवाब नहीं दिया. फिर मैंने अक्टूबर में अमेजन को एक समन जारी किया और एक नवंबर को आयोग के कार्यालय में अमेजन इंडिया के तीन अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, ‘अमेजन के प्रतिनिधियों ने हमें बताया कि उनका और अखिल भारतीय मिशन के बीच कोई संबंध नहीं है और हमारे द्वारा एनजीओ को कोई पैसा नहीं जाता है. उन्होंने अमेजन अमेरिका के साथ जांच की और नवंबर के पहले सप्ताह में हमारे पास वापस आ गए. अमेजन इंडिया ने कहा कि अमेजन अमेरिका ने ऑल इंडिया मिशन को कुछ पैसे दिए हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com