अंबाला में दिनदहाड़े फायरिंग! स्कूटी पर बैठे युवक को गोली मारकर फरार हुए हमलावर हथियार लहराते हुए भागे बाइक सवार 3 आरोपी, PGI चंडीगढ़ में जिंदगी की जंग लड़ रहा विशु

अंबाला: हरियाणा के अंबाला से सनसनीखेज फायरिंग की खबर सामने आई है। स्कूटी पर बैठे युवक को बाइक सवार तीन हमलावरों ने गोली मार दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान विशु (निवासी – आलू गोदाम, कैंट) के रूप में हुई है। उसे पहले कैंट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर बाइक पर पीछे से आए और विशु को निशाना बनाकर गोली चलाई। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है और पुलिस मौके का मुआयना कर जांच में जुट गई है।