September 22, 2024

सेबी की बोर्ड बैठक में टला म्यूचुअल फंड के फीस पर फैसला, तो 15 फीसदी तक दौड़े एएमसी स्टॉक्स

शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में लिस्टेड म्यूचुअल फंड कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. एचडीएफसी एमएमसी , यूटीआई एसेट मैनेजमेंट और निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट और आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी (Aditya Birla Sun Life AMC) के शेयरों भारी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा हैं. शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी की बोर्ड बैठक में म्यूचुअल फंड्स के फीस स्ट्रक्चर को लेकर लिया जाने वाले फैसला टल गया जिसके चलते एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के स्टॉक्स में ये तेजी आई है.

आज के ट्रेड में सबसे बड़ी तेजी निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट में देखी जा रही जिसका स्टॉक 15 फीसदी के करीब तेजी के साथ 297 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एचडीएफसी एमएमसी का स्टॉक 11.41 फीसदी या 234 रुपये के उछाल के साथ 2282 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यूटीआई एसेट मैनेजमेंट का शेयर 7.50 फीसदी के उछाल के साथ 780 रुपये और  आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी 6.44 फीसदी के उछाल के साथ 393 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

दरअसल माना जा रहा था कि रेग्यूलेटर सेबी अपनी बोर्ड बैठक में म्यूचुअल फंड्स के निवेशकों से वसूले जाने वाले फीस स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव करने पर मुहर लगाएगा.  साथ ही म्यूचुअल फंड के एसेट मैनेजर्स के लिए सख्त कोड ऑफ कंडक्ट के नियम को लागू किया जा सकता है. सेबी ने म्यूचुअल फंड्स द्वारा यूनिट होल्डर्स से वसूलने वाले एनुअल चार्जेज यानि टोटल एक्सपेंस रेश्यो में बड़े बदलाव की सिफारिश पहले ही कर चुकी है. इस बदलाव से म्यूचुअल फंड्स में निवेश पर आने वाली लागत में कमी आ सकती है.

हालांकि म्यूचुअल फंड कंपनियां पहले से ही सेबी के सुझाव का विरोध कर रही थी. अब जबकि सेबी बोर्ड ने इसपर कोई फैसला नहीं लिया तो ऐसे में सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के शेयर दौड़ रहे हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com