लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी को दें 25 सीटों का आशीर्वाद, तमिलनाडु से अमित शाह की अपील

amit-shah-in-tamil-nadu

गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मतदाताओं से 2024 के लोकसभा में कम से बीजेपी का कम 25 सांसद चुनने की अपील की. वह रविवार को वेल्लोर में थे. यहां उन्होंने एक विशाल रैली को संबोधित किया. गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें आत्मविश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार केंद्र की सत्ता हासिल करेंगे. उन्होंने कांग्रेस-डीएमके गठबंधन को भी निशाने पर लिया और उनपर भ्रष्टाचार और परिवारवाद का आरोप लगाया.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु को 2024 में नरेंद्र मोदी को 25 सीटों के साथ आशीर्वाद देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-डीएमके 2जी, 3जी, 4जी पार्टियां हैं. गृह मंत्री ने बताया कि 2जी का मतलब 2जी स्पेक्ट्रम स्कैम नहीं, बल्की 2जी का मतलब टू जेनरेशन, 3जी का मतलब थ्री जेनरेशन और 4जी का मतलब फोर जेनरेशन बताया. उन्होंने चेन्नई में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग भी की.

25 से ज्यादा सीटें जीत सकती है बीजेपी

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य इकाई के बीजेपी चीफ के अन्नामलाई की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि मुझे आत्मविश्वास है कि अन्नामलाई के काम के सहारे राज्य में पार्टी 25 से ज्यादा सीटें जीत सकती है. तभी तमिलनाडु के लोगों को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. तमिलनाडु में 39 लोकसभा की सीटें हैं, एक पुडुचेरी की सीट भी शामिल है.

2019 में डीएमके गठबंधन ने 38 सीटें जीती

2019 के लोकसभा चुनाव में डीएमके गठबंधन ने 38 सीटों पर कब्जा किया था. राज्य में डीएमके की मुख्य विपक्ष एनडीए है, जिसमें एआईएडीएमके पार्टी भी शामिल है. इस गठबंधन ने पिछले चुनाव में सिर्फ एक संसदीय सीट पर जीत दर्ज की थी. गृह मंत्री अमित शाह जनसंपर्क अभियान के तहत यहां पहुंचे थे. इस अभियान के तहत बीजेपी के तमाम नेता और मंत्री मोदी सरकार के 9 साल के कामों का बखान कर रहे हैं.

चेन्नई में गृह मंत्री का काफिला निकला तो बंद हो गई स्ट्रीट लाइट

गृह मंत्री के चेन्नई एयरपोर्ट से निकलते ही शनिवार शाम सुरक्षा में चूक की बात सामने आई. बताया जाता है कि अचानक स्ट्रीट लाइट बंद हो गई थी. आमतौर पर इस तरह की चूक की बात गृह मंत्रील अपने भाषणों में भी करते हैं, लेकिन इसका जिक्र उन्होंने रैली के दौरान नहीं किया. हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, गृह मंत्री ने इस बात की चर्चा अन्नामलाई से भी की. माना जा रहा है कि उन्होंने इसपर बात से मना कर दिया.